नीतीश सरकार गवाहों को नहीं दे पा रही है सुरक्षा : निवेदिका
खगडि़या : नीतीश सरकार गवाहों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. इस सरकार के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. सूबे में अब तक कई कांडों से जुड़े महत्वपूर्ण गवाहों की हत्या हो चुकी है. अलौली प्रखंड के डीह संझौती गांव में भागो देवी हत्या कांड भी इसी की एक कड़ी है. […]
खगडि़या : नीतीश सरकार गवाहों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है. इस सरकार के कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. सूबे में अब तक कई कांडों से जुड़े महत्वपूर्ण गवाहों की हत्या हो चुकी है. अलौली प्रखंड के डीह संझौती गांव में भागो देवी हत्या कांड भी इसी की एक कड़ी है.
उक्त बातें रविवार को सीपीआइ कार्यालय में बिहार महिला समाज की कार्यकारी अध्यक्ष निवेदिका झा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि उस गांव में बीते एक माह में तीन हत्याएं हो चुकी हैं. बीते दिनों उसी गांव में एक छात्रा के साथ अवैध संबंध बना कर हत्या कर दी गयी. 23 जनवरी को रूणा देवी की हत्या कर दी गयी.
इसमें भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, जिससे पुलिस की निष्क्रियता साफ दिखती है. उन्होंने बताया कि उक्त गांव का दौरा कर उन्होंने जो महसूस किया, उससे स्पष्ट है कि इतनी घटनाएं लगातार होने के कारण लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
जिला पुलिस द्वारा आरोपी पर अगर कार्रवाई नहीं की गयी, तो इस मामले को लेकर राज्य से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग व कमजोर वर्ग के पुलिस आयुक्त को इसकी सूचना दी जायेगी. मौके पर महिला समाज की उपाध्यक्ष मनीता मिश्रा, महासचिव डॉ शरद कुमार, चंद्र किशोर यादव, सहायक जिला मंत्री सीपीआई के पुनीत मुखिया, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.