13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान परिषद के उम्मीदवार मुखिया संघ के अध्यक्ष होंगे : पवन

खगडि़या : स्थानीय निकाय कोटि से विधान परिषद के उम्मीदवार जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह होंगे. उक्त बातें रविवार को सन्हौली पंचायत के सामुदायिक भवन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में संघ के प्रदेश महासचिव पवन कुमार ने कही. बैठक में उपस्थित दर्जनों पंचायत की मुखिया, वार्ड संघ के अध्यक्ष एवं […]

खगडि़या : स्थानीय निकाय कोटि से विधान परिषद के उम्मीदवार जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह होंगे. उक्त बातें रविवार को सन्हौली पंचायत के सामुदायिक भवन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक में संघ के प्रदेश महासचिव पवन कुमार ने कही. बैठक में उपस्थित दर्जनों पंचायत की मुखिया, वार्ड संघ के अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रमुख उपस्थित थे.

बैठक में उपस्थित मुखिया, पंसस एवं वार्ड संघ के अध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि द्वारा घोषित उम्मीदवार के पक्ष में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया. वहीं परबत्ता बीडीओ द्वारा की जा रही मनमानी के विरुद्ध रोष प्रकट किया गया. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय व भत्ता बीते दो वर्षों से लंबित होने की बात कही गयी.

उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मानदेय एवं भत्ता का भुगतान नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में विधान परिषद चुनाव के संचालन के लिए विभिन्न प्रखंड से 51 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है. जबकि डुमरी पुल पर वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पुल का संचालन करने की मांग जिला प्रशासन से किया है.

बैठक में सदर प्रखंड प्रमुख परमानंद राय, पृथ्वीचंद्र सिंह, भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, वकील यादव, धीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, कंपनी यादव, गयाधर यादव, जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार , अनिल सिंह, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें