दिखने लगी है अलौली क्षेत्र में सड़क: रामचंद्र सदा
अलौली. आजादी के बाद अलौली जैसे पिछड़े महादलित क्षेत्र में सड़के नहीं दिखती थी. गांव में जवाहर रोजगार योजना की सोलिंग सड़के ही काफी थी. वर्तमान चार वर्षो में यहां पक्की सड़के दिखने लगी है. उक्त बातें सहसी पंचायत के डिहुलिया गांव में सोमवार को लगभग छह लाख की लागत से पीसीसी सड़क का उद्घाटन […]
अलौली. आजादी के बाद अलौली जैसे पिछड़े महादलित क्षेत्र में सड़के नहीं दिखती थी. गांव में जवाहर रोजगार योजना की सोलिंग सड़के ही काफी थी. वर्तमान चार वर्षो में यहां पक्की सड़के दिखने लगी है. उक्त बातें सहसी पंचायत के डिहुलिया गांव में सोमवार को लगभग छह लाख की लागत से पीसीसी सड़क का उद्घाटन के अवसर पर विधायक रामचंद्र सदा ने कही. उन्होंने कहा कि अलौली बखरी मुख्य मार्ग के सहसी चैक से भिखारी घाट शिव मंदिर के पास मेघौना हरिपुर मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम जल्द पूरा किया जायेगा. जो अभी टेंडर प्रोसेस में है. उक्त अवसर पर विधायक ने मुसलिम टोला में घर- घर जाकर संपर्क कर लोगों की समस्या को भी सुना. उक्त अवसर पर मो कमर आलम, मो शेर मोहम्मद, मो हारूण, विधायक पीए संजय सदा, मो अब्दुल हक, केशर अली,तजीम उदीन, मो बेताल, नूर खलीफा, मो शाही आदि उपस्थित थे.