तेज हवा से गिरा दीवार, कई जख्मी
फोटो है 8 में कैप्सन : घायलों का हाल चाल लेने पहुंचे डीएम घायलों का हाल चाल लेने पहुंचे डीएमसभी घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरतीप्रतिनिधि, खगडि़या जिले में सोमवार को दोपहर बाद आयी तेज आंधी से कई जगह पर दीवार के गिरने की सूचना है साथ ही इस घटना में कई लोग […]
फोटो है 8 में कैप्सन : घायलों का हाल चाल लेने पहुंचे डीएम घायलों का हाल चाल लेने पहुंचे डीएमसभी घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरतीप्रतिनिधि, खगडि़या जिले में सोमवार को दोपहर बाद आयी तेज आंधी से कई जगह पर दीवार के गिरने की सूचना है साथ ही इस घटना में कई लोग जख्मी भी हो गये हैं. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के पंचखुट्टी रहीमपुर में तेज हवा से एक दीवार गिर गया. इसमें कपिलदेव महतो, संजीव कुमार, आशा देवी, बिट्टू कुमार आदि घायल हो गये. बताया जाता है कि ये सभी लोग तुलसी शर्मा के घर के पास बैठे थे. इसी बीच आंधी और तुफान शुरू हो गया, जिससे बचने के लिए वे लोग उस घर के अंदर चले गये. इसी बीच आंधी और तूफान के कारण वह दीवार गिर गया. इसमें सभी लोग घायल हो गये. वहीं दूसरी तरफ हाजीपुर वार्ड 13 में दीवार गिरने के कारण मीना देवी जख्मी हो गयी. ज्ञात हो कि ये अपने घर के आगे बैठी हुई थी. इसी दौरान तेज हवा के कारण छत का दीवार गिर गया, जिससे वह जख्मी हो गयी. सभी जगहों से ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल हो सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सभी का उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम राजीव रोशन व एसडीओ ने सदर अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों को हाल चाल लिया और चिकित्सकों को सतर्कता पूर्वक इलाज करने की सलाह दी.