बिना बिजली के आया बिल
करानाम बिजली विभाग का, परेशानी आम लोगों कीप्रतिनिधि, महेशखूंटमैरा पंचायत के वदिया गांव में अभी तक बिजली कनेक्शन भी नहीं हुआ. लेकिन ग्रामीणों को बिजली बिल आ गयी है. अब विभाग के कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है. समय रहते अगर इसे ठीक कराने के लिए लोगों ने हाथ पांव नहीं मारे तो ब्याज […]
करानाम बिजली विभाग का, परेशानी आम लोगों कीप्रतिनिधि, महेशखूंटमैरा पंचायत के वदिया गांव में अभी तक बिजली कनेक्शन भी नहीं हुआ. लेकिन ग्रामीणों को बिजली बिल आ गयी है. अब विभाग के कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है. समय रहते अगर इसे ठीक कराने के लिए लोगों ने हाथ पांव नहीं मारे तो ब्याज भी देना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार वदिया गांव में आज तक न हीं बिजली का पोल गाड़ा गया है और न तो बिजली का तार लगाया गया है. लेकिन बिजली विभाग के द्वारा वदिया गांव के 40 लोगों को बिजली का बिल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि ये लोग एक वर्ष पूर्व बिजली विभाग के उपभोक्ता जरूर बने लेकिन बिजली का उपभोग आज तक नहीं किया है. बिजली विभाग के अधिकारी के लापरवाही के कारण बिजली बिल भेजने की बात ग्रामीणों ने कही. उपभोक्ता अवधेश सिंह, सुबोध सिंह, सिकेंद्र सिंह, जीतेंद्र पटेल, उमेश पटेल ने बिल वापस लेने की मांग की है.