छैला बिहारी ने सीएम के समक्ष उठायी बेलदौर की समस्या

खगडि़या. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आयोजित जनता दरबार में लोक गीत गायक सुनील छैला बिहारी भी बेलदौर सहित खगडि़या जिले की समस्या को लेकर पहुंचे हुए थे. उन्होंने वहां बेलदौर के अलावा खगडि़या जिले के विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि इस क्षेत्र को अभी उनके मदद की आवश्यकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

खगडि़या. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आयोजित जनता दरबार में लोक गीत गायक सुनील छैला बिहारी भी बेलदौर सहित खगडि़या जिले की समस्या को लेकर पहुंचे हुए थे. उन्होंने वहां बेलदौर के अलावा खगडि़या जिले के विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि इस क्षेत्र को अभी उनके मदद की आवश्यकता है. डुमरी पुल बंद हो जाने के बाद से इस क्षेत्र के लोगों को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आवेदन देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि बदला धमारा घाट कोपड़या सड़क और मां कात्यायनी स्थान को पर्यटक स्थल बनाये जाने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने सात सूत्री मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को मौके पर बुलाते हुए कहा कि एक सड़क तो छैला जी आपको तुरंत दी जा रही है. आगे आपकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सरकार कटिबद्ध है. इसके अलावा उन्होंने गीत के माध्यम से भी उन्हें इस क्षेत्र की समस्या से अवगत कराने का प्रयास किया. जनता दरबार से निकलने के बाद छैला ने दूरभाष पर बताया कि बीएन बांध पर जल्द ही कार्य शुरू करवाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है. यह क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी खबर है. इससे बड़ी आबादी को बाढ़ की समस्या से राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version