छह दिन बाद भी नहीं मिला लापता युवक का सुराग

परिजनों को अनहोनी की आशंका बेलदौर. थाना क्षेत्र के दो अलग -अलग जगहों से लापता हुए दो युवक का सुराग घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को नहीं मिल पाया है. इसके कारण पीडि़त युवक के परिजन अनहोनी आशंका से चिंतित है. जानकारी के अनुसार बीते 13 मई की देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 10:04 PM

परिजनों को अनहोनी की आशंका बेलदौर. थाना क्षेत्र के दो अलग -अलग जगहों से लापता हुए दो युवक का सुराग घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को नहीं मिल पाया है. इसके कारण पीडि़त युवक के परिजन अनहोनी आशंका से चिंतित है. जानकारी के अनुसार बीते 13 मई की देर शाम पचौत के भरना गांव निवासी हीरा भगत का 12 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार बेलदौर बाजार के किंग कोचिंग संस्थान के पास से लापता हो गया था. पीडि़त बालक का पिता स्थानीय तिलाठी चौक पर गैरेज चलाता है. बच्चों को पढ़ाई के लिए यही रखता है. हर रोज की तरह युवक कोचिंग करने गया व लौटकर घर नहीं आया. जबकी 12 अप्रैल की देर रात तेलिहार गांव से अपने छत पर सोये 20 वर्षीय चंदन कुमार लापता हो गया था. उक्त दोनों मामले मे पुलिस परिजनों के शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. बावजूद अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाने के कारण पीडि़त युवक के परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version