एमबीजोम के सिंगल डोज से ही संभव है कालाजार का इलाज
खगडि़या. कालाजार उन्मूलन की दिशा में एक और नया अध्याय जुड़ गया है. अब कालाजार के रोगियों को सिंगल डोज दवा के माध्यम से ही इलाज किया जा रहा है. इस दिशा में एक एक और कदम उठाते हुए डॉक्टर, एएनएम, कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक एवं केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयकों को जिला स्वास्थ्य समिति के […]
खगडि़या. कालाजार उन्मूलन की दिशा में एक और नया अध्याय जुड़ गया है. अब कालाजार के रोगियों को सिंगल डोज दवा के माध्यम से ही इलाज किया जा रहा है. इस दिशा में एक एक और कदम उठाते हुए डॉक्टर, एएनएम, कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक एवं केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयकों को जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में एमबीजोम दवा के इस्तेमाल करने की विधि पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक डॉ सुमित कुमार बंसल ने बताया कि एमबीजोम दवा से कालाजार का इलाज आसान हो गया है. कालाजार मरीजों को 28 दिनों के इलाज से छुटकारा मिल जायेगा. मात्र दो से तीन घंटे में मरीज का इलाज संभव हो पायेगा. इस दवा से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं एवं दो साल से छोटे बच्चों का भी इलाज किया जा सकेगा. इस दवा के उपयोग के समय उन्होंने सावधानी बरतने की बात बतायी. प्रशिक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, केयर इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार, डॉ गणेश कुमार खंडेलिया, एएनएम शोभा कुमारी, केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार, श्रवण कुमार, दीपक कुमार पाठक, हिमांशु कुमार, संजय राम, प्रतिमा कुमारी एवं सभी प्रखंड के कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक उपस्थित थे.