सीएस के अभद्र व्यवहार की निंदा
फोटो है 2 में कैप्सन : सिविल सर्जन से वार्ता करते संघ के नेता खगडि़या. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट एवं आशा-ममता फेसीलेटर संघ की संयुक्त बैठक मंगलवार को पुराने सदर अस्पताल परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर मंडल व किरणदेव यादव ने की. बैठक में ममता का 16 महीनों से लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान […]
फोटो है 2 में कैप्सन : सिविल सर्जन से वार्ता करते संघ के नेता खगडि़या. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट एवं आशा-ममता फेसीलेटर संघ की संयुक्त बैठक मंगलवार को पुराने सदर अस्पताल परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर मंडल व किरणदेव यादव ने की. बैठक में ममता का 16 महीनों से लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान करने, ड्रेस की राशि, एसीपी का लाभ आदि सवालों को लेकर सीएस से प्रतिनिधिमंडल मिला. संघ के नेताओं ने बताया कि सिविल सर्जन ने उनलोगों के साथ अशोभनीय व्यवहार किया है. सीएस ने कहा कि आशा-ममता फेसीलेटर हमारे कर्मचारी नहीं है. बैठक में कार्यकतारओं ने सीएस द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार की घोर निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है. बैठक में 21 मई को डीएम से मिल कर मांगों एवं सीएस के निलंबन की मांग करने, 22 मई को आशा-ममता पूरे जिले में स्वास्थ्य एवं प्रसव कार्य अनिश्चितकालीन रोकने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान नेताओं ने कहा कि आशा ममता कार्यकर्ता 24 घंटे इमरजेंसी ड्यूटी करती हैं. आज इनके सफल कार्यों से ही स्वास्थ्य जागरूकता एवं जच्चा-बच्चा मृत्यु दर में कमी आयी है, जिसका श्रेय भी सीएस को मिलता है. बैठक में 23 मई को सीएस का पुतला दहन तथा चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गयी. बैठक में गोप गुट के उपाध्यक्ष नीलांबर सिंह, मैरूण खातून, ममता कार्यकर्ता जय माला, आशा, रीना, मनीषा, उर्मिला, जया, रजनी, रीता आदि ने सीएस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इधर माले नेता सुभाष सिंह, मजदूर नेता सुनील कुमार ने सीएस के रवैये की घोर निंदा करते हुए स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.