भरतखंड ओपी के लिए मिली जमीन
खगडि़या. परबत्ता प्रखंड अवस्थित भरतखंड ओपी के निर्माण के लिए जमीन की खोज कर ली गयी है. एडीएम एमएच रहमान ने बताया कि उक्त ओपी निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन की खोज कर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी द्वारा परबत्ता सीओ को भरतखंड ओपी के नाम से चयनित उक्त जमीन […]
खगडि़या. परबत्ता प्रखंड अवस्थित भरतखंड ओपी के निर्माण के लिए जमीन की खोज कर ली गयी है. एडीएम एमएच रहमान ने बताया कि उक्त ओपी निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन की खोज कर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी द्वारा परबत्ता सीओ को भरतखंड ओपी के नाम से चयनित उक्त जमीन की जमाबंदी करने का निर्देश दिया गया है.