दबंग चौकीदार ने कानून को चुनौती देते हुए 5 लाख का पेड़ काटा
चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर महाल के दबंग चौकीदार सुनिल कुमार द्वारा गैर कानूनी ढ़ंग से निजी जमीन पर लगे लगभग पांच लाख के शीशम को पेड़ काट कर बेच दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जमीन मालिक उमेश पासवान ने घटना की लिखित सूचना पर्यावरण विभाग एवं एसपी, थानाध्यक्ष सहित अंचलाधिकारी को […]
चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर महाल के दबंग चौकीदार सुनिल कुमार द्वारा गैर कानूनी ढ़ंग से निजी जमीन पर लगे लगभग पांच लाख के शीशम को पेड़ काट कर बेच दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जमीन मालिक उमेश पासवान ने घटना की लिखित सूचना पर्यावरण विभाग एवं एसपी, थानाध्यक्ष सहित अंचलाधिकारी को दिया. अंचलाधिकारी ने सीआई सहित राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन पर कानूनी कार्रवाई के लिए थाना अध्यक्ष चौथम थाना को दिया. अंचलाधिकारी ने कार्यालय पत्रांक 407 दिनांक 22 अप्रैल 15 के द्वारा थानाध्यक्ष को आरोपी चौकीदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी. बावजूद थानाध्यक्ष मामले के आरोपी चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज करने से परहेज कर रहे हैं. घटना की वादी पक्ष ने थानाध्यक्ष के द्वारा अपनाये जा रहे पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ एसपी को आवेदन दिया है. वहीं प्रतिवादी चौकीदार द्वारा बार-बार दी जा रही धमकी के लिए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है.