महेशखूंट में भी उपहार पाकर गदगद हुए पाठक
फोटो है. 20 मेंकैप्सन: उपहार देते नरेश चौरसियाप्रतिनिधि, महेशखूंटथाना क्षेत्र के पटेल हाइस्कूल में बुधवार को प्रभात खबर द्वारा न्यू ईयर धमाका के तहत पाठकों को उपहार वितरित किया गया. पाठक द्वारा स्क्रैच सेंटर पर स्क्रैच किया गया. कई पाठकों को कूलर, वासिंग मशीन, फेस वॉस, कलम, हॉट-पॉट मिला. पाठक भी उपहार पा कर गदगद […]
फोटो है. 20 मेंकैप्सन: उपहार देते नरेश चौरसियाप्रतिनिधि, महेशखूंटथाना क्षेत्र के पटेल हाइस्कूल में बुधवार को प्रभात खबर द्वारा न्यू ईयर धमाका के तहत पाठकों को उपहार वितरित किया गया. पाठक द्वारा स्क्रैच सेंटर पर स्क्रैच किया गया. कई पाठकों को कूलर, वासिंग मशीन, फेस वॉस, कलम, हॉट-पॉट मिला. पाठक भी उपहार पा कर गदगद हो गये. स्क्रैच सेंटर पर सरकुलेशन के कर्मी नरेश चौरसिया ने लोगों को उपहार दिया. मौके पर गोगरी जमालपुर निवासी वार्ड नंबर 15 के शंभु नाथ झा को एक एयर कूलर पुरस्कार मिला. वहीं जमालपुर के कुंदन कुमार को ग्लास सेट दिया गया. महेशखूंट निवासी नेहा कुमारी को फेस वॉस पुरस्कार में मिला, तो अनिता को कलम सेट मिला. इस तरह सैकड़ों लोगों को मौके पर पुरस्कार वितरित किया गया.