स्कूल के पास गुटखा, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
खगडि़या . जिले के प्राथमिक मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालयों से सौ गज दूरी के अंदर तंबाकू बेचने वाले या खाने वालों के पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीइओ ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि सौ गज की दूरी के अंदर खैनी, तंबाकू, गुटका, पान, सिगरेट बेचते हुए कोई पकड़ा गया, तो उस पर कार्रवाई होगी.
खगडि़या . जिले के प्राथमिक मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालयों से सौ गज दूरी के अंदर तंबाकू बेचने वाले या खाने वालों के पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. डीइओ ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि सौ गज की दूरी के अंदर खैनी, तंबाकू, गुटका, पान, सिगरेट बेचते हुए कोई पकड़ा गया, तो उस पर कार्रवाई होगी.