अनियमित बिजली आपूर्ति से बढ़ी परेशानी
गोगरी. इलाके में नियमित बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओ में आक्रोश देखा जा रहा है. गोगरी एवं आसपास के इलाके में नियमित रूप से दो घंटे भी बिजली नहीं दी जा रही है. बढ़े तापमान में गरमी से परेशान लोग बिजली के इंतजार में टकटकी लगाये रहते हंै. इसके बाद भी बिजली रानी का साथ […]
गोगरी. इलाके में नियमित बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओ में आक्रोश देखा जा रहा है. गोगरी एवं आसपास के इलाके में नियमित रूप से दो घंटे भी बिजली नहीं दी जा रही है. बढ़े तापमान में गरमी से परेशान लोग बिजली के इंतजार में टकटकी लगाये रहते हंै. इसके बाद भी बिजली रानी का साथ नहीं मिल पा रहा है. अगर कभी कभार बिजली आती भी है, तो जल्द ही चली जाती है. गरमी से परेशान लोगों के लिए हाथ का पंखा ही एक मात्र सहारा बना हुआ है. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली की स्थिति चुनाव से पहले ठीक भी थी, लेकिन जबसे चुनाव समाप्त हुआ है, तब से बिजली आपूर्ति का कोई शेड्यूल ही नहीं है. उपभोक्ताओं का कहना है कि जब वे बिल देने में पीछे नहीं है तो विभाग नियमित बिजली आपूर्ति करने में क्यों पीछे है. अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उपभोक्ता आंदोलन को विवश हो जायेंगे.