भागो देवी संकल्प सभा में जुटे नेता

फोटो है 16 व 17 में कैप्सन : सभा को संबोधित करते वक्ता व उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अलौलीभाकपा महादलित महिला नेत्री भागो देवी की संकल्प सभा गुरुवार को भाकपा शाखा पार्टी कार्यालय लड़ही परिसर में आयोजित की गयी. इसमें भाकपा नेताओं एवं कार्यकताअरं ने भाग लिया. अध्यक्षता अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा ने की. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 11:04 PM

फोटो है 16 व 17 में कैप्सन : सभा को संबोधित करते वक्ता व उपस्थित कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अलौलीभाकपा महादलित महिला नेत्री भागो देवी की संकल्प सभा गुरुवार को भाकपा शाखा पार्टी कार्यालय लड़ही परिसर में आयोजित की गयी. इसमें भाकपा नेताओं एवं कार्यकताअरं ने भाग लिया. अध्यक्षता अलौली अंचल मंत्री मनोज सदा ने की. उक्त मौके पर कार्यकताअरं ने भागो देवी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर दो मिनट का मौन रह कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सभा में राज्य परिषद सदस्य प्रभाशंकर सिंह, जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, भाकपा नेता व पूर्व विधायक राजेंद्र राजन, भाकपा नौजवान सभा के राज्य मंत्री संजीव कुमार सिंह, जिला कार्यकारिणीसदस्य व अधिवक्ता चंद्र किशोर यादव ने कहा कि नक्सली एवं अपराधी संगठन को कमजोर करने के उद्देश्य से लगातार हत्याएं कर रहे हंै. उन्हें भ्रम हैं कि हम कमजोर होंगे. परिणाम ठीक उल्टा हो रहा है. कमजोर के बदले हम मजबूत होते जा रहे हैं. जहां हमारे सदस्यों की संख्या सात सौ थी, आज बढ़ कर 11 सौ हो गयी है. नक्सली एवं अपराधियों का गठजोड़ मजबूत नहीं है, इसलिए छिप कर हमारे कार्यकताअरं की हत्या कर रहे हंै. सामने होकर लड़ने की क्षमता उनमें नहीं है. भागो देवी के पति माधो राम भी इस संगठन के लिए शहीद हुए थे. आज यदि पुलिस प्रशासन ससमय अपना कर्तव्य का निर्वहन करता, तो आज भागो देवी जैसी नेत्री की हत्या नहीं होती. सभा को रोहित सदा, पृथ्वी चंद्र तांती,ललित नारायण मुखिया, देव नारायण मुखिया, मनोज सदा, प्रदीप राम आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version