52 परिवारों को मिला बासगीत परचा

फोटो है 18 में कैप्सन- परचा वितरण करते विधायक पन्ना लाल पटेलप्रतिनिधि, बेलदौरबासगीत परचा से लाभान्वित परिवार भूखंड का हस्तांतरण नहीं कर सकते हैं. लाभुक परिवारों को बसाने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान बसेरा के तहत अद्यतन भू लगान रसीद समेत बासगीत परचा दिया गया है. इसका लगान रसीद अपडेट कराते रहें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 11:04 PM

फोटो है 18 में कैप्सन- परचा वितरण करते विधायक पन्ना लाल पटेलप्रतिनिधि, बेलदौरबासगीत परचा से लाभान्वित परिवार भूखंड का हस्तांतरण नहीं कर सकते हैं. लाभुक परिवारों को बसाने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान बसेरा के तहत अद्यतन भू लगान रसीद समेत बासगीत परचा दिया गया है. इसका लगान रसीद अपडेट कराते रहें. उक्त बातें स्थानीय विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल ने मध्य विद्यालय स्वर्णपुरी इतमादी में बासगीत परचा वितरण शिविर में कहीं. गुरुवार को रैयती लगभग पौने दो एकड़ बासडीह जमीन का बासगीत परचा कुल 52 परिवारों के बीच वितरित किया गया. परचा मिलते ही लाभान्वित परिवारों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी. लगभग दो दशक पूर्व से उक्त भूखंड पर दखल-कब्जा कर अपना आशियाना बना कर रह रहे लाभुकों को उक्त भूखंड की रैयत द्वारा बेदखल कर देने का भय सता रहा था. अपडेट भू-लगान रसीद समेत बासगीत परचा पाकर लाभुकों ने राहत की सांस ली. मौके पर सीओ विकास कुमार, पूर्व सीओ संजय कुमार, प्रभारी सीआइ उपेंद्र ठाकुर, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विजय सिंह, मुखिया योगेंद्र मंडल, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि किशोर सिंह समेत दर्जनो लाभुक परिवार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version