शौचालय निर्माण के लिए जगह का चयन
खगड़िया. नगर परिषद के सभागार में नगर सभापति मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. नगर सभापति ने सभी वार्ड पार्षदों को स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन की जानकारी दी. इधर नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जाने […]
खगड़िया. नगर परिषद के सभागार में नगर सभापति मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
नगर सभापति ने सभी वार्ड पार्षदों को स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन की जानकारी दी. इधर नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत लाभुकों को सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए अग्रिम राशि दी जायेगी.
तथा निर्माण के बाद शेष राशि का भुगतान किया जायेगा. साथ ही सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय के लिए स्थल चयन पर विचार विमर्श किया गया. इसमें बलुआही बस पड़ाव, अस्पताल परिसर, गांधी पार्क के दक्षिण तथा जेएनकेटी के उत्तर छोर का चयन किया गया है. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रविश चंद्र ने कई सुझाव दिये. मौके पर नगर प्रबंधक रविश चंद्र वर्मा, पप्पू यादव, नूतन देवी, हेमा भारती आदि मौजूद थे.