दर्जा मॉडल स्टेशन का, पर शुद्ध पानी तक नहीं

पांच माह पूर्व हुई थी पानी की टंकी की सफाईफोटो है 9 मेंकैप्सन- पानी के लिए लाइन में खड़े यात्री प्रतिनिधि, खगडि़याभले ही खगडि़या जंकशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा मिल गया है, पर आज भी यहां यात्री सुविधाओं का अभाव है. गरमी के मौसम में सबसे ज्यादा जरूरत यात्रियों को पेयजल की होती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 10:07 PM

पांच माह पूर्व हुई थी पानी की टंकी की सफाईफोटो है 9 मेंकैप्सन- पानी के लिए लाइन में खड़े यात्री प्रतिनिधि, खगडि़याभले ही खगडि़या जंकशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा मिल गया है, पर आज भी यहां यात्री सुविधाओं का अभाव है. गरमी के मौसम में सबसे ज्यादा जरूरत यात्रियों को पेयजल की होती है. पर, स्थानीय जंकशन पर शुद्ध पानी तक की सुविधा यात्रियों को ठीक से नहीं मिल रही है. आलम यह है कि लंबी दूरी से यात्रा करने वाले यात्री जब स्थानीय जंकशन पर पानी लेने उतरते हैं, तो यहां के नलकूप से उन्हें दूषित पानी ही मिलता है. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने से यात्री डिब्बा बंद पानी खरीदने को विवश हो जाते हैं. पांच माह पूर्व हुई थी टंकी की सफाईजंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 व 3 पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगाये गये नलकूप की टंकी की सफाई पांच माह पूर्व की गयी थी. 12 जनवरी के बाद से नलकूप की सफाई नहीं हुई है. नल के नीचे गंदगी जमी रहती है. यात्री उस टंकी के पानी को सिर्फ हाथ-पैर धोने में प्रयोग करते हैं. नहीं है ठंडा पानी की व्यवस्था जंकशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को ठंडा पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाता है. ठंडा पानी पानी की इच्छा होने पर रेल यात्री डिब्बा बंद पानी खरीदते कर पीते हैं.

Next Article

Exit mobile version