ट्रक चालक के साथ मारपीट व लूटपाट
अलौली. बीती रात अलौली बखरी मुख्य सड़क के सहसी चौक से आगे अपराधियों ने ट्रक चालक के साथ लूटपाट की. चालक के विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. घायल चालक का इलाज पीएचसी में कराया गया. थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने बताया कि चालक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रक चालक […]
अलौली. बीती रात अलौली बखरी मुख्य सड़क के सहसी चौक से आगे अपराधियों ने ट्रक चालक के साथ लूटपाट की. चालक के विरोध करने पर मारपीट भी की गयी. घायल चालक का इलाज पीएचसी में कराया गया. थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने बताया कि चालक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रक चालक मजरूल हक ने बताया कि वह सामान लोड कर कोलकाता से मुजफ्फरपुर जा रहा था. अलौली के सहसी में घर होने के कारण वह बखरी पथ होकर अपने घर अलौली से लौट रहा थे. इसी दौरान सहसी मोड़ के समीप पुलिया के पास के ही मो चुन्नो मुखिया एवं मो मंजूर ने इशारा देकर ट्रक रुकवाया और उसके साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की.