रामपुर गांव में लगी आग, नहीं पहुंचा दमकल

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र के रामपुर पंचायत के रामपुर गांव के पूरब मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर मकई के ठठेरा में आग लग गयी. देखते ही देखते आग आसपास के ठठेरों को अपनी आगोश में ले लिया. आग को देख कर ग्रामीण बुझाने में जुट गये. इस बीच ग्रामीणों ने गोगरी एसडीओ, गोगरी थाना व एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 11:05 PM

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र के रामपुर पंचायत के रामपुर गांव के पूरब मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर मकई के ठठेरा में आग लग गयी. देखते ही देखते आग आसपास के ठठेरों को अपनी आगोश में ले लिया. आग को देख कर ग्रामीण बुझाने में जुट गये. इस बीच ग्रामीणों ने गोगरी एसडीओ, गोगरी थाना व एसपी आदि अधिकारियों को फोन किया, लेकिन मौके पर दमकल नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इससे एक बड़े हादसे को टाला जा सका. ग्रामीण नूर आलम ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद भी अधिकारियों ने दमकल नहीं भेजा. अगलगी में आंशिक क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version