चाकूबाजी मामले में दो गिरफ्तार
खगडि़या. गंगौर ओपी थाना क्षेत्र के डहरैया गांव में हुई चाकूबाजी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को डहरैया गांव निवासी गांगो सदा को गांव के ही कुछ लोगों ने चाकू घोंप कर घायल कर दिया था. उक्त मामले में नामजद डहरैया निवासी मिथुन सदा व अलौली थाना क्षेत्र के शंुभा गाजीघाट […]
खगडि़या. गंगौर ओपी थाना क्षेत्र के डहरैया गांव में हुई चाकूबाजी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को डहरैया गांव निवासी गांगो सदा को गांव के ही कुछ लोगों ने चाकू घोंप कर घायल कर दिया था. उक्त मामले में नामजद डहरैया निवासी मिथुन सदा व अलौली थाना क्षेत्र के शंुभा गाजीघाट निवासी अशोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया.