कोसी की उपधारा में नाव डूबी, कई लोग लापता
मोरकाही थाना क्षेत्र में हुई घटना मजदूरी कर घर लौट रहे थे सभी खगडि़या. मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र गांव में शनिवार को कोसी नदी की उपधारा गरैया धार में एक नाव डूब गयी. नाव पर लगभग दर्जन भर लोग सवार थे. इनमें से कई लोग तो तैर कर बाहर निकल आये, लेकिन कई […]
मोरकाही थाना क्षेत्र में हुई घटना मजदूरी कर घर लौट रहे थे सभी खगडि़या. मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर माड़र गांव में शनिवार को कोसी नदी की उपधारा गरैया धार में एक नाव डूब गयी. नाव पर लगभग दर्जन भर लोग सवार थे. इनमें से कई लोग तो तैर कर बाहर निकल आये, लेकिन कई लोग लापता बताये जा रहे हैं. सभी लोग माड़र गांव के नवटोलिया के रहने वाले हैं और नदी पार सिमराहा खेत से मजदूरी कर घर लौट रहे थे. हादसा नाव पर किस वजह से हुआ, समाचार लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल पाया था. डीएम राजीव रोशन ने बताया कि कई लोग अभी तक लापता बताये जा रहे हैं. वहां अधिकारियों को भेजा गया है. स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहां के स्थानीय गोताखोरों से भी मदद ली जा रही है.