सीएस का किया गया पुतला दहन
फोटो है 12 में कैप्सन : सीएस का पुतला फूंकते आशा-ममता कर्मचारी खगडि़या. विभिन्न मांगों के समर्थन में आशा ममता के कर्मचारियों ने शनिवार को सीएस कार्यालय के समीप सीएस का पुतला दहन किया . पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व आशा-ममता संघ के अध्यक्ष सह कोसी जोन प्रभारी किरण देव यादव तथा कर्मचारी संघ के […]
फोटो है 12 में कैप्सन : सीएस का पुतला फूंकते आशा-ममता कर्मचारी खगडि़या. विभिन्न मांगों के समर्थन में आशा ममता के कर्मचारियों ने शनिवार को सीएस कार्यालय के समीप सीएस का पुतला दहन किया . पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व आशा-ममता संघ के अध्यक्ष सह कोसी जोन प्रभारी किरण देव यादव तथा कर्मचारी संघ के सचिव चंद्रशेखर ने किया . कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि आशा ममता के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में ,सीएस के निलंबन करने, जांच कर कार्रवाई करने, 16 महीने से लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान करने, ड्रेस का राशि देने, ममता से माफी मांगने आदि मांगों को पूरा जब तक नहीं किया जायेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा . उन्होंने कहा कि सीएस के भ्रष्ट कारनामे के खिलाफ परचा प्रकाशित सर्वदलीय संगठनों द्वारा महिला अपमान के विरोध में सीएस का मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा. कार्यक्रम में जयमाला रानी, रेणु ,आशा सिंह ,मनीषा ,मीनाक्षी,सुनीता, सरिता, सुभद्रा, मीना, दिनेश ,रंजन , लालो , अशोक सिंह, निलंबर सिंह आदि ने भाग लिया.