प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं दे पाये आवेदन

मामला ओलावृष्टि व आंधी-तूफान से प्रभावित किसानों के आवेदन काबेलदौर. ओलावृष्टि एवं आंधी तूफान से प्रभावित किसानों का लक्ष्य के अनुरूप आवेदन नहीं मिल पाया है. इससे कई योग्य किसान इस योजना के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि से वंचित रह जायेंगे. सर्वेक्षण के क्रम में अधिकारियों ने इस आपदा से 17929 किसानों को क्षति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 11:05 PM

मामला ओलावृष्टि व आंधी-तूफान से प्रभावित किसानों के आवेदन काबेलदौर. ओलावृष्टि एवं आंधी तूफान से प्रभावित किसानों का लक्ष्य के अनुरूप आवेदन नहीं मिल पाया है. इससे कई योग्य किसान इस योजना के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि से वंचित रह जायेंगे. सर्वेक्षण के क्रम में अधिकारियों ने इस आपदा से 17929 किसानों को क्षति होने का अनुमान व्यक्त किया था. इसके तहत रबी में 13519 हेक्टेयर जमीन में लगी रबी के फसल का क्षति होने का अनुमान लगाया गया गया. इसके विपरीत जब इस क्षति के एवज में किसानों से आवेदन मांगा गया तो विगत 11 मई तक इस क्षति के दावे के लिए महज पांच हजार 9 सौ किसानों ने ही क्षति पूर्ति का दावा किया. इस संबंध में आवेदन से वंचित होने वाले किसानों का कहना है कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं करवाया गया. इस वजह से कई योग्य किसानों को इसके आवेदन करने की अंतिम तारीख एवं आवेदन के तौर तरीके के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी. जब तक किसानों को इसके बारे में जानकारी मिली, तब तक इसकी अंतिम तिथि समाप्त हो गयी. अधिकतर किसानों के मुताबिक जब जानकारी मिली तो वे आवेदन करने के तौर तरीके के बारे में जानकारी लेने लगे. जब तक वे आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य कागजात जुटाते, तब तक आवेदन की तिथि निकल गयी. जानकारी के मुताबिक पंचायतवार किसानों से मिले आवेदन के अनुसार माली से 328, महिनाथनगर से 250, कैंजरी से 311, पिरनगरा 431, बेला नौवाद से 327, तेलिहार से 277, डुमरी से 632, बलैठा से 457 पचैत से 309, बेलदौर से 431, बोबिल से 392, सकरोहर से 327, दिघौन से 317, कुर्बन से 297, चोढ़ली से 303 एवं इतमादी से 295 किसानों ने फसल क्षति का दावा किया.

Next Article

Exit mobile version