कवि सम्मेलन में लगे ठहाके
खगड़िया: स्थानीय कोसी कॉलेज के सभागार में रविवार को हिंदी भाषा साहित्य परिषद की तरफ से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कई प्रदेशों से आये कवियों ने भाग लिया. मौके पर कवियों ने अपने कविता के माध्यम से समाज के बदलते परिवेश पर कटाक्ष किया. कुछ कवियों ने अपने हस्य कविताओं से लोगों […]
खगड़िया: स्थानीय कोसी कॉलेज के सभागार में रविवार को हिंदी भाषा साहित्य परिषद की तरफ से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कई प्रदेशों से आये कवियों ने भाग लिया. मौके पर कवियों ने अपने कविता के माध्यम से समाज के बदलते परिवेश पर कटाक्ष किया. कुछ कवियों ने अपने हस्य कविताओं से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. लोग दिन भर इस कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे.
आयोजक मंडल के कैलाश झा किंकर ने बताया कि कवि सम्मलन गोपाल सिंह स्मृति पर्व के अवसर पर आयोजित किया गया था. कवि सम्मेलन तीन सत्रों में किया गया. पहले सत्र में उद्घाटन तथा द्वितीय सत्र में विराट कवि सम्मेलन, तृतीय सत्र में अभिनय व काव्य, जबकि चतुर्थ सत्र में सम्मान समारोह में बाहर से आये कवियों को सम्मानित किया गया. अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्मेलन का समापन हो गया.