गरमी का कहर शुरू, लू लगने से एक की मौत

पारा 35 डिग्री के पार, लोगों में बढ़ी है बेचैनीखगडि़या/ चौथम. जिले में भीषण गरमी अपना कहर बरपा रही है. लोग गरमी से राहत पाने के लिए तमाम तरह के इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन भीषण गरमी से लोगों को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. रविवार को सुबह से ही हल्के बादल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:04 AM

पारा 35 डिग्री के पार, लोगों में बढ़ी है बेचैनीखगडि़या/ चौथम. जिले में भीषण गरमी अपना कहर बरपा रही है. लोग गरमी से राहत पाने के लिए तमाम तरह के इंतजाम कर रहे हैं, लेकिन भीषण गरमी से लोगों को राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. रविवार को सुबह से ही हल्के बादल छाये हुए थे. इस वजह से यहां धूप को गरम होने में काफी समय लगा. दोपहर तक शहर का पारा 35 डिग्री के पार पहुंच चुका था. इस बीच गरमी के कारण लोगों को चर्म रोग से संबंधित रोग भी घेर रहे हैं. सदर अस्पताल में रविवार को दर्जनों मरीजों ने खुजली की समस्या तथा कुछ लोगों ने घमौरी का इलाज कराया. डॉ वाइएस प्रयासी ने बताया कि गरमी के मौसम में लोगों को शरीर ढक कर बाहर निकलना चाहिए. इससे लोग स्कीन रोग से बचेंगे. घर से निकलने के पूर्व भर पेट पानी पीना चाहिए, इससे लू लगने की संभावना कम हो जायेगी. चौथम प्रतिनिधि के अनुसार, एक महिला की रविवार को लू लगने के कारण मौत हो गयी. ठुठ्ठीमोहन पुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह ने बताया कि उनकी पंचायत के रहने वासले धनेश्वर सदा की पत्नी लालो देवी की मौत लू लगने के कारण हो गयी है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version