चौथम. जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत नीरपुर पंचायत भवन में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया प्रिंस कुमार ने की. ग्राम सभा में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं का चयन किया गया. मुखिया ने बताया कि 15वीं वित्त आयोग योजना के तहत कुल 45 योजनाओं का चयन किया गया. इससे पहले मुखिया ने पंचायत में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि पंचायत का समुचित विकास करना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी वार्डों में विकास का कार्य किया जा रहा है. मौके पर पंचायत सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, जेई रोहित कुमार, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर मिथुन कुमार, अकाउंटेंट कोमल कुमारी सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, ग्रामीण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है