भाजपा ने किया बूथ कमेटी का गठन
खगडि़या. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेेकर सोमवार को पूर्वी ठाठा में बूथ कमेटी का गठन किया गया है. बूथ कमेटी का गठन बैठक में सर्वसम्मति से किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत संयोजक सुशील यादव ने किया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ इंद्रभूषण कुशवाहा ने बताया कि सदर विधान […]
खगडि़या. भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेेकर सोमवार को पूर्वी ठाठा में बूथ कमेटी का गठन किया गया है. बूथ कमेटी का गठन बैठक में सर्वसम्मति से किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत संयोजक सुशील यादव ने किया. प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ इंद्रभूषण कुशवाहा ने बताया कि सदर विधान सभा क्षेत्र के 201 बूथों पर कमेटी बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कल्याण कारी योजनाओं धरातल पर उतारा जा रहा है. विरोधियों दल के नाक फुल रहे है. और तरह तरह के बयान देकर भोली भाली जनता को गुमराह कर रही है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, राजा राम, अमरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार दास, शैलेंद्र कुमार यादव, रामानंद, रुपेश कुमार, विरजू कुमार, विनोद मंडल आदि उपस्थित थे.