जोगिया खानकाह शरीफ में उर्स का आयोजन

फोटो है 13 में कैप्सन : सजाया जा रहा है खानकाह शरीफ स्थलअलौली. सहसी पंचायत के जोगिया गांव में जोगिया खानकाह शरीफ स्थल पर सोमवार को दो दिवसीय उर्स महमूदी तैयबी नूरी का आयोजन किया गया. जो मंगलवार को ख्याति प्राप्त कौवाली फनकार के कार्यक्रम के बाद समाप्त किया जाना है. प्रत्येक वर्ष की भांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:05 PM

फोटो है 13 में कैप्सन : सजाया जा रहा है खानकाह शरीफ स्थलअलौली. सहसी पंचायत के जोगिया गांव में जोगिया खानकाह शरीफ स्थल पर सोमवार को दो दिवसीय उर्स महमूदी तैयबी नूरी का आयोजन किया गया. जो मंगलवार को ख्याति प्राप्त कौवाली फनकार के कार्यक्रम के बाद समाप्त किया जाना है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोगिया गांव में हुजूर महमूद बख्श उर्फ फूदन अली कादरी रहमतुल्लाह अलैह का सलाना उर्स मुबारक सोमवार को मनाया गया. इसकी अध्यक्षता पीर तरीकत हजरत अल्लामा व मौलाना अलहाज बाबू मो, सइदैन फरीदी साहब सज्जादा गद्दी, नशी जोगिया खानकाह शरीफ द्वारा की गयी. इस उर्स के अवसर पर मौलाना शरीफ उल्लाह चतुर्वेदी व मौलाना मुजाहिद उल इस्लाम गोवा, मौलाना सिराज ताबानी, नकीब कोलकाता, मौलान कफील अहमद आदि ने भाग लिया. इस उर्स पाक में बिहार, बंगाल, उड़ीसा,झारखंड, दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश के अफीदतमंद हजरात ने भाग लिया. मौके पर क्षेत्र के अधिकांश इस्लामी लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version