खगडि़या के दो लाल टॉप टेन में

फोटो है 1 व 2 में कैप्सन : मिठाई खाकर खुशियां मनाता अमन और अभिषेक का परिवार.नोट:- टॉपरों की तसवीर भी नाम से जा रही है.खगडि़या. कोसी कॉलेज के दो छात्रों को इंटर कॉम के रिजल्ट में सूबे में क्रमश: दूसरा व आठवां स्थान मिला है. इस कारण कोसी कॉलेज के स्वर्णिम अतीत को लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 10:05 PM

फोटो है 1 व 2 में कैप्सन : मिठाई खाकर खुशियां मनाता अमन और अभिषेक का परिवार.नोट:- टॉपरों की तसवीर भी नाम से जा रही है.खगडि़या. कोसी कॉलेज के दो छात्रों को इंटर कॉम के रिजल्ट में सूबे में क्रमश: दूसरा व आठवां स्थान मिला है. इस कारण कोसी कॉलेज के स्वर्णिम अतीत को लोग एक बार फिर से याद करने लगे हैं. शहर के मेन रोड निवासी शंभु अग्रवाल के पुत्र अमन अग्रवाल ने इंटर कॉम की परीक्षा में 414 अंक ला कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं शहर के विश्वनाथगंज निवासी रवींद्र कुमार गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता ने 405 अंक ला कर 8 वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं सूबे में दूसरा स्थान पाने वाले अमन अग्रवाल के घर तो जैसे खुशियां बरस रही हैं. मां रंजना अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटा अभी कोलकाता में सीए की तैयारी कर रहा है. उन्होंने सफलता का श्रेय बेटे की कड़ी मेहनत और उसके गुरु दिलीप सर को दिया. उन्होंने बताया कि उनके पुत्र ने मैट्रिक की परीक्षा एसडीवी स्कूल नाथुपुर रोड कुरथौल पटना से दी थी. उसने मैट्रिक परीक्षा में 9.4 सीजीपीए अंक प्राप्त किया था. उधर, अभिषेक की मां संगीता गुप्ता अपने बेटे की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा दिन-रात मेहनत किया करता था. अभिषेक ने मैट्रिक की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर रोसड़ा से दी थी. इसमें उसे 8.8 सीजीपीए मिला था. अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के साथ ही परिजन व गुरुजन को दिया. दोनों ही टॉपरों के घर लोगों का तांता लगा हुआ था. सभी एक दूसरे को मिठाई खिला रहे थे.

Next Article

Exit mobile version