मैरिन इंजीनियर बनना चाहता है सौरभ

फोटो है 10 में कैप्सन: अपनी दादी सेवा निवृत्त शिक्षिका के साथ सौरभ सौरभ ने लगाया कुल 89.40 प्रतिशत अंकखगडि़या. श्यामलाल डीएवी पब्लिक स्कूल के सीबीएसइ बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाला सौरभ मैरीन इंजीनियर बनना चाहता है. सौरभ अपनी सफलता का श्रेय भौतिकी के शिक्षक बीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 11:05 PM

फोटो है 10 में कैप्सन: अपनी दादी सेवा निवृत्त शिक्षिका के साथ सौरभ सौरभ ने लगाया कुल 89.40 प्रतिशत अंकखगडि़या. श्यामलाल डीएवी पब्लिक स्कूल के सीबीएसइ बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाला सौरभ मैरीन इंजीनियर बनना चाहता है. सौरभ अपनी सफलता का श्रेय भौतिकी के शिक्षक बीके सिंह व अपने माता-पिता को देते हैं. उसने कहा कि सर ने उसे आगे बढ़ने और मन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी. इसका नतीजा है कि वह आज उसने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. चित्रगुप्त नगर मुहल्ले के निवासी पत्रकार राजेश सिन्हा के पुत्र सौरभ की उपलब्धि से घर में उत्सव का माहौल है. सौरभ को 447 अंक प्राप्त हुए हैं. सौरभ ने बताया कि खगडि़या जैसे छोटे शहर में भी रह कर अच्छे अंक प्राप्त करना कठिन अवश्य है, लेकिन नामुमकिन नहीं. सौरभ अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी सेवानिवृत्त शिक्षिका को भी देता है.

Next Article

Exit mobile version