लोक शिक्षा समिति का प्रशिक्षण शुरू
खगडि़या. साक्षर भारत मिशन अंतर्गत पंचायत लोक शिक्षा केंद्र बछौता में दो दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को आरंभ हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन उप मुखिया गुंजा देवी ने किया. उपाध्यक्षगुंजा देवी ने वीटी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया. प्रमाण पत्र का वितरण नारायण प्रसाद, रंजीत कुंवर, रामानंद मंडल, अरशद सुलेमान के साथ किया. 28 वीटी […]
खगडि़या. साक्षर भारत मिशन अंतर्गत पंचायत लोक शिक्षा केंद्र बछौता में दो दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को आरंभ हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन उप मुखिया गुंजा देवी ने किया. उपाध्यक्षगुंजा देवी ने वीटी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया. प्रमाण पत्र का वितरण नारायण प्रसाद, रंजीत कुंवर, रामानंद मंडल, अरशद सुलेमान के साथ किया. 28 वीटी को प्रमाणपत्र दिया गया. प्रशिक्षण लेने वाले भीटी की संख्या 36 थी. मुख्य रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक उमेश महतो, केआरपी सरिता कुमारी एवं पूनम कुमारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रशिक्षक राजीव कुमार एवं किरण कुमारी थी. व्यवस्थापक पंचायत लोक शिक्षा केंद्र प्रेरक मरियम बानो एवं रामा शंकर वर्मा वरीय प्रेरक कर रहे थे.