मारपीट के विरोध में मानसी बाजार बंद

मानसी: बाजार के व्यवसायियों ने बीते शनिवार को व्यवसायी के साथ हुई मारपीट के विरोध में मानसी बाजार को बंद रखा. सुबह से ही बाजार की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं. इसके कारण लोगों को रोजमर्रा के सामान की खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा. व्यवसायियों का कहना था कि भूमि विवाद में हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:13 AM
मानसी: बाजार के व्यवसायियों ने बीते शनिवार को व्यवसायी के साथ हुई मारपीट के विरोध में मानसी बाजार को बंद रखा. सुबह से ही बाजार की लगभग सभी दुकानें बंद रहीं.

इसके कारण लोगों को रोजमर्रा के सामान की खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ा. व्यवसायियों का कहना था कि भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में निदरेष लोगों को भी फंसाया जा रहा है. तैलिक साहु सभा के जिला मंत्री प्रेम कुमार यशवंत की अध्यक्षता में बैठक कर घटना की भर्त्सना की गई. उन्होंने कहा कि घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति पर भी संगीन धारा लगायी गयी है, जो सरासर गलत है.

घटना में शामिल दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि अगर निदरेष व्यक्ति के नाम को नहीं हटाया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर राजेश कुमार, अजीत कुमार, चंदू अनुपम, दिलीप कुमार साह, दिनेश प्रसाद गुप्ता, मो सुभान, मो नाजो, विजय साह, मनोज रजक, कृष्णदेव प्रसाद सिंह सहित दर्जनों व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version