कांग्रेसियों ने पीएम का फूंका पुतला
खगडि़या: समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान कर रहे थे. मौके पर कांग्रेस अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर दास, नगर कांगे्रस अध्यक्ष अर्जुन स्वर्णकार, शकील अहमद, ई राजीव रंजन सहित […]
खगडि़या: समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान कर रहे थे.
मौके पर कांग्रेस अनुसूचित जनजाति के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर दास, नगर कांगे्रस अध्यक्ष अर्जुन स्वर्णकार, शकील अहमद, ई राजीव रंजन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. कांग्रेस दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्यामसुंदर दास ने कहा किसानों के साथ प्रधानमंत्री का सौतेला व्यवहार कभी कामयाब नहीं होने देंगे. पीएम सूट बूट की सरकार चला रहे हैं तथा विदेश के दौरों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. पीएम मोदी ने एक वर्ष तक सरकार चलाया, लेकिन एक भी बेरोजगार को नौकरी नहीं दे पाये.
लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने वादा किया था कि काला धन वापस लायेंगे. उन वादों पर भी अब तक अमल नहीं हो पाया है. इसके पूर्व एक जुलूस भी निकाला गया. जुलूस एनएसी रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से होते हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक, डॉ आंबेडकरमार्ग सहित कचहरी रोड होते हुए समाहरणालय द्वार पर पहुंचा, जहां पुतला फूंका गया. प्रतिनिधियों ने डीएम राजीव रोशन को ज्ञापन भी सौंपा.