नौका दुर्घटना के आश्रितों को मिला चेक
खगडि़या. उत्तर माड़र के गरैय घाट पर नौका दुर्घटना के आश्रितों को विधायक पूनम देवी ने इचरूआ पंचायत के मौरकाही सामुदायिक भवन में बुधवार को डीएम राजीव रोशन अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सहायता राशि का चेक दिया. अंचलाधिकारी अधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि महेंद्र सिंह के बेटा व […]
खगडि़या. उत्तर माड़र के गरैय घाट पर नौका दुर्घटना के आश्रितों को विधायक पूनम देवी ने इचरूआ पंचायत के मौरकाही सामुदायिक भवन में बुधवार को डीएम राजीव रोशन अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सहायता राशि का चेक दिया. अंचलाधिकारी अधिकारी नौशाद आलम ने बताया कि महेंद्र सिंह के बेटा व बेटी के डूब कर मरने पर चार लाख रुपये की दर से आठ लाख, रामप्रवेश सदा को चार लाख, गंगा सदा को चार लाख रुपये का चेक दिया गया. मौके डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक विंदेश्वरी प्रसाद, सीओ अलौली आदि मौजूद थे.