विधायक ने किया दो सड़कों का उद्घाटन
फोटो है 4 में कैप्सन : सड़क का उद्घाटन करतीं विधायक खगडि़या. सदर विधायक पूनम देवी यादव ने दो सड़कों का उद्घाटन बुधवार को किया. इसमें सदर प्रखंड के माड़र दक्षिण पंचायत में प्रधानमंत्री सड़क योजना से मो जियाउद्दीन के घर होते हुए मेहसौढ़ी कब्रिस्तान मोड़ तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, जिसकी प्राक्कलित राशि सात […]
फोटो है 4 में कैप्सन : सड़क का उद्घाटन करतीं विधायक खगडि़या. सदर विधायक पूनम देवी यादव ने दो सड़कों का उद्घाटन बुधवार को किया. इसमें सदर प्रखंड के माड़र दक्षिण पंचायत में प्रधानमंत्री सड़क योजना से मो जियाउद्दीन के घर होते हुए मेहसौढ़ी कब्रिस्तान मोड़ तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, जिसकी प्राक्कलित राशि सात लाख 43100 है. वहीं दूसरी ओर सन्हौली पंचायत के आवास बोर्ड में रामेश्वर चौक से रामस्वरूप ठाकुर के घर तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. इसकी प्राक्कलित राशि नौ लाख 60500 रुपये है. उद्घाटन समारोह में विनय कुमार वरुण, विधायक प्रतिनिधि मदन वर्मा, ई क्यामउद्दीन, वासीत अली, अंगद यादव, मो लाल, मो इरशाद, मो उजैक, मो फारुक, मो इसरायल, मो साजो, मो शमद, मो भोला आदि मौजूद थे.