डीएम ने सुनीं शिकायतें
फोटो है 3 में कैप्सन : जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनते जिलाधिकारी कैप्सन-फरियादियों की शिकायतें सुनते डीएम राजीव रौशन व अधिकारी.जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़प्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को जनता दरबार का आयेाजन किया गया. जनता दरबार में सदर प्रखंड के उत्तरी भदास ग्राम पंचायत के मो […]
फोटो है 3 में कैप्सन : जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनते जिलाधिकारी कैप्सन-फरियादियों की शिकायतें सुनते डीएम राजीव रौशन व अधिकारी.जनता दरबार में लगी फरियादियों की भीड़प्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में गुरुवार को जनता दरबार का आयेाजन किया गया. जनता दरबार में सदर प्रखंड के उत्तरी भदास ग्राम पंचायत के मो अब्बास मियां ने डीएम को आवेदन देकर सिंलिग की जमीन को जमींदारों द्वारा दबंगों के हाथों बेचने का आरोप लगाते हुए महादलित परिवारों के बीच उक्त जमीन का परचा देने की मांग की. डीएम को दिये गये आवेदन में महादलित समुदाय के बीच बभना राजा जान ग्राम में उक्त जमीन देने की गुहार बालो सदा, पंकज सदा, रविंद्र सदा, सिकंदर सदा, बेचन सदा, पंचा देवी, खेमू सदा, सिसिक सदा लगायी. जनता दरबार के जमीन संबंधी मामलों को लेकर कई आवेदन आयें. डीएम राजीव रौशन ने बारी-बारी से फरियादियों की शिकायतों को सुना व कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. मौके पर एडीएम एम रहमान, जिला नजारत पदाधिकारी सियाराम सिंह, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, विद्युत विभाग, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सदर अंचलाधिकारी नौशाद आलम सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.