सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र : गंगवार

पेज तीन की लीड इसे भी ले सकते हैंफोटो है 7 व 8 में कैप्सन : सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री और उपस्थित एनडीए गंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता प्रतिनिधि, खगडि़यासबका साथ सबका विकास करना ही केंद्र के एनडीए गंठबंधन की सरकार का मुख्य उद्देश्य है. उक्त बातें गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 10:06 PM

पेज तीन की लीड इसे भी ले सकते हैंफोटो है 7 व 8 में कैप्सन : सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री और उपस्थित एनडीए गंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता प्रतिनिधि, खगडि़यासबका साथ सबका विकास करना ही केंद्र के एनडीए गंठबंधन की सरकार का मुख्य उद्देश्य है. उक्त बातें गुरुवार को टाउन हॉल में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार ने कहीं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल क्या कर रहे हैं, एनडीए उस पर ध्यान नहीं देता है. एनडीएम सिर्फ जनता के कायार्ें को अहमियत देता है. कपड़ा मंत्री के कार्यों की जानकारी देश के 20 प्रतिशत आबादी को नहीं थी, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कपड़ा मंत्री विभाग के द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में टेक्सटाइल उद्योग की स्थापना करने जा रहा है. इसमें लाखों बेरोजगार युवा रोजगार पा सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना देश के सभी युवा बेरोजगारों को रोजगार देना है. इसी उद्देश्य को लेकर केंद्र के सभी औद्योगिक मंत्रालय एक नयी सोच के तहत बेरोजगारी दूर करने की पहल शुरू कर दिये हैं. उन्होंने बताया कि बिहार के लोग मेहनती एवं स्वाभिमानी होते हैं, उन्हें रोजगार से जोड़ना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने उपस्थित गंठबंधन के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी आम लोगों के बीच रखने को कहा. सम्मेलन में विधान पार्षद रजनीश कुमार, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव प्रसाद यादव, रालोसपा जिलाध्यक्ष अमित कुमार, सांसद प्रतिनिधि नीतीश कुमार, राजाराम पासवान, रामाकांत रजक, भाजपा के जिला प्रेस प्रवक्ता प्रशांत खंडेलिया सहित दर्जनों गंठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version