मनमाना भाड़ा वसूल रहे नाव संचालक
चौथम : डुमरी घाट स्थित निजी नाव परिचालन व्यवस्था से पार उतरायी के नाम पर यात्रियों का दोहन हो रहा है. वहीं अब तक प्रशासन के द्वारा यात्रियों को दोहन से बचाने के लिए सरकारी नाव परिचालन की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. न ही जिला प्रशासन द्वारा तय शुरू भाड़ा का सूची पट […]
चौथम : डुमरी घाट स्थित निजी नाव परिचालन व्यवस्था से पार उतरायी के नाम पर यात्रियों का दोहन हो रहा है. वहीं अब तक प्रशासन के द्वारा यात्रियों को दोहन से बचाने के लिए सरकारी नाव परिचालन की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. न ही जिला प्रशासन द्वारा तय शुरू भाड़ा का सूची पट लगाया गया है. इसके कारण यात्री निजी नाव परिचालन के शिकार हो रहे हैं. प्रति व्यक्ति पार उतरायी दस रुपये, अन्य का 30 से 50 रुपये, फोर व्हीलर 600 रुपये तक वसूला जा रहा है.
गौरतलब है कि पार उतरायी के लिए सरकारी वैकल्पिक साधन नहीं रहने से निजी व्यवस्थापक पार उतरायी के नाम पर चांदी काट रहे हैं. इस कु व्यवस्था के पीछे स्थानीय प्रशासन की मिली भगत होने की भी चर्चा है. इधर जिला प्रशासन भी इस गंभीर समस्या से बेखबर है. अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि डीएम से नाव परिचालन का निर्देश मांगा गया है. सीओ चौथम बेलदौर सहित स्थानीय थानों की पुलिस से घाट पर भाड़े की सूची लगवायी जायेगी.