विधायक ने रखी मंदिर की आधारशिला

खगडि़या . उत्तरी भदास पंचायत अंतर्गत मधुआ मुसहरी प्राथमिक विद्यालय के बगल मे आमजनों के सहयोग से निर्माण होने वाले शिव मंदिर की आधारशिला सदर विधायक पूनम देवी यादव ने रखा. मौके पर उपस्थिति ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि भगवान शिव भक्तों के थोड़ी सी भी भक्ति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 12:06 AM

खगडि़या . उत्तरी भदास पंचायत अंतर्गत मधुआ मुसहरी प्राथमिक विद्यालय के बगल मे आमजनों के सहयोग से निर्माण होने वाले शिव मंदिर की आधारशिला सदर विधायक पूनम देवी यादव ने रखा. मौके पर उपस्थिति ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि भगवान शिव भक्तों के थोड़ी सी भी भक्ति से प्रसन्न हो दया का सागर प्रवाहित करने वाले देवों में सवार्ेपरी महादेव हैं. विधायक ने उत्तरी भदास पंचायत के विभिन्न पंचायत के विभिन्न टोले के भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मिलकर समस्याओं से रू ब रू हुईं. इस अवसर पर डॉ जनार्दन प्रसाद, वरुण चौरसिया, मदन वर्मा, संजय सदा, जितेंद्र , मधु, ज्ञानी महतो, हरेराम महतो, मुन्ना महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version