किसान सलाहकार की हड़ताल जारी
खगड़िया:राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर गुरुवार को सातवें दिन भी जिला इकाई किसान सलाहकार संघ की हड़ताल जारी रही. प्रदर्शन कर रहे संघ के सभी सदस्य कृषि कार्यालय के मुख्य द्वार को जाम कर दिये तथा जम कर नारेबाजी की. हड़ताल के कारण कार्यालय के सभी विभागीय कार्य ठप पड़ गये. जिलाध्यक्ष नागमणि […]
खगड़िया:राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर गुरुवार को सातवें दिन भी जिला इकाई किसान सलाहकार संघ की हड़ताल जारी रही. प्रदर्शन कर रहे संघ के सभी सदस्य कृषि कार्यालय के मुख्य द्वार को जाम कर दिये तथा जम कर नारेबाजी की.
हड़ताल के कारण कार्यालय के सभी विभागीय कार्य ठप पड़ गये. जिलाध्यक्ष नागमणि वर्मा ने बताया कि जिस तरह सूबे की सरकार अपनी हठधर्मिता का परिचय दे रही है, ठीक उसी प्रकार संघ के लोग दो सूत्री मांगों के समर्थन में जब तक मांग पूरी नहीं होती है, तब तक हड़ताल अनवरत जारी रखेंगे. राज्य किसान सलाहकार संघ के दिशा निर्देश के आलोक में चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.मौके पर जिले के सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे.