दो ट्रकों की भिड़ंत, तीन घंटे जाम रहा एनएच-31
खगड़िया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर एनएच 31 पर गुरुवार की दोपहर बेगूसराय से आ रहे ट्रक एवं खगड़िया से बेगूसराय की ओर जा रहे ट्रक में भिड़ंत में हो गयी. हालांकि किसी के हताहत की सूचना नहीं है. पर, दो ट्रकों की भिड़ंत के कारण एनएच तीन घंटों तक जाम रहा. एनएच पर आवाजाही […]
खगड़िया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर एनएच 31 पर गुरुवार की दोपहर बेगूसराय से आ रहे ट्रक एवं खगड़िया से बेगूसराय की ओर जा रहे ट्रक में भिड़ंत में हो गयी. हालांकि किसी के हताहत की सूचना नहीं है. पर, दो ट्रकों की भिड़ंत के कारण एनएच तीन घंटों तक जाम रहा. एनएच पर आवाजाही ठप हो गयी. यात्री परेशान हो गये.
अंतत: मुफस्सिल थाने के सहयोग से बेगूसराय से क्रेन मंगाया गया और एनएच पर से ट्रकों को हटाने के तीन घंटे बाद परिचालन शुरू हो पाया. इस बीच यात्री गरमी से काफी परेशान हुए. देखते ही देखते एनएच पर लंबी कतार लग गयी. जबकि पूर्णिया, भागलपुर आदि जगहों के यात्री वाहन भी जाम में फंसे रहे. तेज धूप के कारण सभी परेशान दिखे.