विवाद में महिला सरपंच को मारी गोली, रेफर
परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद में ग्राम कचहरी माधवपुर की सरपंच प्रीति देवी उर्फ प्रीति झा को उनके ही पड़ोसी ने गोली मार कर घायल कर दिया. गोली सरपंच की पीठ में लगी और वह वहीं गिर गयीं. घायल सरपंच को परिजन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र परबत्ता […]
परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत अंतर्गत मुरादपुर गांव में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद में ग्राम कचहरी माधवपुर की सरपंच प्रीति देवी उर्फ प्रीति झा को उनके ही पड़ोसी ने गोली मार कर घायल कर दिया.
गोली सरपंच की पीठ में लगी और वह वहीं गिर गयीं. घायल सरपंच को परिजन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र परबत्ता ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, पड़ोसी शैलेश झा उर्फ भोला झा से सरपंच का पूर्व से विवाद चल रहा था. इस घटना से पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच कुछ दिनों पूर्व कलह हुआ था. पर उस दिन के झंझट में सरपंच का पक्ष भारी पड़ गया था.
बताया जाता है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चला आ रहा है. गुरुवार को सुबह जब सरपंच अपने खेत की ओर जा रही थीं, तभी पीछे से गोली मारी गयी. गोली लगते ही सरपंच गिर गयीं और आरोपी फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस घायल सरपंच के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मुरादपुर पहुंची और परिजनों से जानकारी ली. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सरपंच के बयान पर शैलेश झा उर्फ भोला झा को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया गया है.