ढलान के कारण होती है खांरोधार में घटना

महेशखंूट. पकरैल से महेशखंूट की ओर जाने में खाड़ोधार पुल के पास अधिक ढलान होने के कारण घटनाएं होती है. ज्ञात हो कि डेढ़ साल पहले खारोधार के पास पकरैल से महेशखंूट की ओर जा रही जीप 20 फीट गड्ढ़े में पलटने से दर्जनों लोगों घायल हो गये थे. दस माह पूर्व भी मक्का लदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 10:05 PM

महेशखंूट. पकरैल से महेशखंूट की ओर जाने में खाड़ोधार पुल के पास अधिक ढलान होने के कारण घटनाएं होती है. ज्ञात हो कि डेढ़ साल पहले खारोधार के पास पकरैल से महेशखंूट की ओर जा रही जीप 20 फीट गड्ढ़े में पलटने से दर्जनों लोगों घायल हो गये थे. दस माह पूर्व भी मक्का लदा ट्रैक्टर पलट गया था. उससे पूर्व टमटम पलटने से धोड़ा की मौत घटना हो गयी थी. स्थानीय राजेश कुमार सिंह, शिव शंकर यादव, राकेश कुमार विवेक, मनोज कुमार शर्मा आदि ने बताया कि पुल निर्माण कार्य कर रहे ठिकेदार ने आवागमन कि अनदेखी करते हुए काम किया है. लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क को ठीक कराये जाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version