छात्रवृत्ति की राशि वितरण में अनिमियतता
महेशखंूट. गोगरी प्रखंड के मैरा पंचायत के मिडिल स्कूल शिशबन्नी मेें छात्रवृत्ति की राशि वितरण में अनिमियतता की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की है. ग्रामीण निवास साह, सुधीर सिंह, आलोक मुनी ने बताया कि हेडमास्टर कुछ बच्चों को राशि देकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है, जबकि अधिकांश बच्चों को राशि नहीं दी गयी […]
महेशखंूट. गोगरी प्रखंड के मैरा पंचायत के मिडिल स्कूल शिशबन्नी मेें छात्रवृत्ति की राशि वितरण में अनिमियतता की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की है. ग्रामीण निवास साह, सुधीर सिंह, आलोक मुनी ने बताया कि हेडमास्टर कुछ बच्चों को राशि देकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है, जबकि अधिकांश बच्चों को राशि नहीं दी गयी है. ग्रामीणों ने मामले की जांच करते हुए राशि वितरण कराये जाने की मांग डीएम से की है.