गृह रक्षकों का धरना 15वें दिन भी जारी
खगडि़या. विभिन्न मांगों के समर्थन में 15वें दिन भी गृह रक्षा वाहिनी का धरना प्रदर्शन जारी रहा. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन कुमार ने की. धरना में प्रदेश समिति के कार्यकारिणी सदस्य देशबंधु आजाद ने भाग लिया. कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि सरकार गृह रक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि […]
खगडि़या. विभिन्न मांगों के समर्थन में 15वें दिन भी गृह रक्षा वाहिनी का धरना प्रदर्शन जारी रहा. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन कुमार ने की. धरना में प्रदेश समिति के कार्यकारिणी सदस्य देशबंधु आजाद ने भाग लिया. कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि सरकार गृह रक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि गृह रक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन 15 मई तक चलकर समस्याओं के समाधान होने तक जारी रहेगा. वहीं संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि सरकार गृह रक्षकों के समस्याओं का समाधान जब तक नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर संघ के सचिव कौशल किशोर यादव, उपसचिव कौशल सिंह, प्रमोद कुमार, अमितचंद्र गुप्ता , सुरेश सिंह, भरत यादव आदि मौजूद थे.