भदास में हुआ साक्षरता केंद्र का उद्घाटन
खगडि़या. भदास उत्तरी पंचायत की मुखिया शर्मीला देवी ने शुक्रवार को साक्षरता केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत से निरक्षरता रूपी कलंक मिटाना होगा. पंचायत के लोक शिक्षा समिति भदास उत्तरी के वरीय प्रेरक मीना कुमारी ने कहा कि पंचायत में 340 महिला को साक्षर करने का निर्णय लिया गया है. […]
खगडि़या. भदास उत्तरी पंचायत की मुखिया शर्मीला देवी ने शुक्रवार को साक्षरता केंद्र का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत से निरक्षरता रूपी कलंक मिटाना होगा. पंचायत के लोक शिक्षा समिति भदास उत्तरी के वरीय प्रेरक मीना कुमारी ने कहा कि पंचायत में 340 महिला को साक्षर करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें 30 स्वयं सेवक व दो प्रेरक कार्य करेंगे. मौके पर भदास उत्तरी के मास्टर ट्रेनर वकील प्रसाद सिंह ने कहा कि अक्षर बिहार एक ऐसी पुस्तक है. जिसमें कम समय में लोगों को साक्षर बनाने का सरल तरीका है. मौके पर रामजी शर्मा, बिंदु देवी, रुबी देवी आदि उपस्थित थे.