बाइपास सड़क का हाल बेहाल
फोटो है 10 में कैप्सन : बायपास सड़क हो गयी है जर्जर खगडि़या . शहर में नो इंट्री को देखते हुए बूढ़ी गंडक के नगर सुरक्षा तटबंध को बाइपास सड़क वर्ष 2009-10 में बनाया गया था, लेकिन उक्त सड़क के निर्माण के एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए की सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी. […]
फोटो है 10 में कैप्सन : बायपास सड़क हो गयी है जर्जर खगडि़या . शहर में नो इंट्री को देखते हुए बूढ़ी गंडक के नगर सुरक्षा तटबंध को बाइपास सड़क वर्ष 2009-10 में बनाया गया था, लेकिन उक्त सड़क के निर्माण के एक वर्ष भी पूरे नहीं हुए की सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी. इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर सड़क की जर्जरता का सवाल उठाया, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जबकि इस सड़क से भारी वाहनों को आना-जाना होता है. कई बार घटना भी हो चुकी है. बाइपास सड़क के निर्माण में गुणवत्ता नहीं रहने के कारण गड्ढे में तब्दील हो गया है. जानकारी के अनुसार प्रकाशित खबर पर उस सड़क की गुणवत्ता की जांच भी किया गया था. अधिकारी के जांच में भी गुणवत्ता नहीं रहने की बात आयी थी. लेकिन अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं किया गया है.