हर चौक पर लगेगी एलइडी व मिनी एलइडी लाइट, जगमग होगा अपना शहर

नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर को जगमग करने से जुड़ी योजना पारित की गयी है. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 4.5 करोड़ की योजना चयनित हुई है. बैठक में सड़क, नाला के अलावा पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया. कब्रिस्तान व श्मशान घाट के जिर्णोद्धार के साथ शहर में पांच सौ मॉडल शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:44 AM
नगर परिषद बोर्ड की बैठक में शहर को जगमग करने से जुड़ी योजना पारित की गयी है. शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 4.5 करोड़ की योजना चयनित हुई है. बैठक में सड़क, नाला के अलावा पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया. कब्रिस्तान व श्मशान घाट के जिर्णोद्धार के साथ शहर में पांच सौ मॉडल शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया.
खगड़िया: शहर के प्रत्येक चौक पर रोशनी हो रोशनी होगी. कहीं भी अंधेरे का आलम नहीं होगा. जी हां इसके लिए नगर परिषद बोर्ड की बैठक में एक ऐसी योजना पारित की गयी है, जिससे शहर का हर चौक अब दुधिया रोशनी से जगमगाता रहेगा. इस संबंध में नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने बताया कि नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखना नगर परिषद का कर्तव्य है. शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में प्रत्येक चौक पर एलइडी लाइट लगाये जाने की योजना को पारित किया गया है. इसमें राशि निर्धारित नहीं की गयी है. जितनी भी लाइट की आवश्यकता पड़ेगी, उतनी लगायी जायेगी.
शहर में नाला सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. इससे बरसात के मौसम में लोगों को जल जमाव की समस्या नहीं होगी. शहर में स्वच्छता अभियान के तहत 500 मॉडल शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए मॉडल एस्टीमेट भी तैयार है. इस योजना में लाभार्थी को चार हजार रुपये केंद्र सरकार, 1333 रुपये प्रदेश सरकार की तरफ से दिया जायेगा. कुल मिला कर 5333 रुपये वैसे लाभार्थियों को दिये जायेंगे, जो नगर परिषद के मॉडल के तर्ज पर शौचालय का निर्माण करायेंगे. बोर्ड की बैठक में 4.5 करोड़ की योजना को भी चयनित कर लिया गया है.

इसके तहत शहर में पीसीसी सड़कों व नाला का निर्माण किया जायेगा. इसी राशि में शहर के दो कब्रिस्तान, श्मशान घाट आदि का भी जिर्णोद्धार किया जायेगा. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई. इसके लिए भी योजना बनायी जा रही है. नगर को सुंदर और आकर्षक बनाये जाने की योजना पर भी काम चल रहा है. इसे जल्द ही अमलीजामा पहनाया जायेगा. बैठक में पिछले बैठक में लिये गये निर्णय पर भी चर्चा हुई. इस दौरान बोर्ड के सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से हर योजना की प्रगति की असली तसवीर दिखायी गयी. इस पर बीच-बीच में सदस्य कार्य में तेजी लाने का निर्देश एजेंसी को देते रहे. बैठक में उप सभापति राज कुमार फोगला, वार्ड पार्षद रविश चंद्र बंटा, मो साहेबउद्दीन, सोहन चौधरी, शिवराज यादव, रुस्तम अली, जावेद अली, पूजा देवी, हेमा भारती, सिटी मैनेजर रविश चंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version