सांसद ने किया धमहरा स्टेशन पर फूट ओवर ब्रिज का शिलान्यास
चौथम. सांसद महबूब अली कैसर ने रविवार को मानसी सहरसा रेल खंड के धमहरा घाट स्टेशन के प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण एवं फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि दो करोड़ की लागत से स्टेशन के एक व तीन नंबर प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण एवं फूट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण का कार्य संवेदक […]
चौथम. सांसद महबूब अली कैसर ने रविवार को मानसी सहरसा रेल खंड के धमहरा घाट स्टेशन के प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण एवं फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि दो करोड़ की लागत से स्टेशन के एक व तीन नंबर प्लेटफॉर्म का विस्तारीकरण एवं फूट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण का कार्य संवेदक द्वारा पूर्व से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सांसद कोटे की राशि से सांसद क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को बैठने के लिए 75 बेंच लगाये जायेंगे. मौके पर पूर्व मध्य रेल जोन के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने स्टेशन पर यात्री सुविधा के बाबत पेयजल, रोशनी, सुरक्षा गार्ड आदि पर अधीनस्थ रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया. विदित हो कि धमहरा स्टेशन पर विगत दो साल पूर्व सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस से दर्जनों तीर्थयात्रियों की कट कर मौत हो गयी थी. इसको लेकर स्टेशन पर उक्त सुविधा मुहैया कराने के लिए नेताओं का आंदोलन चलता रहा है. मौके पर विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल व सांसद में ने रेल ट्रैक के दोहरीकरण के सवाल पर जोरदार बहस छिड़ गयी. मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, लोजपा नेता मो मासूम सहित दर्जनों पार्टी नेता उपस्थित थे.